अग्निवीर की चयन प्रक्रिया में जाति पर विवाद क्यों?
अग्निवीर की चयन प्रक्रिया में जाति का उल्लेख क्यों ? विपक्ष का गंभीर आरोप सरकार सेना को भी जाति के चश्मे से देख रही है ? हक़ीक़त क्या है ? रक्षा मंत्री ने कहा पुरानी प्रक्रिया ही चल रही है ? फिर भी घमासान ? आशुतोष के साथ चर्चा में फ़ैसल अली, अश्विनी शाही, कर्नल दिनेश नैन, अनुपम और प्रो लक्ष्मण यादव ।