आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन और करणी सेना के बीच तनातनी चरम पर है। सुमन ने ललकारा, "19 अप्रैल को अखिलेश की सभा में आ जाओ!" करणी सेना पर तंज कसते हुए बोले, "तलवारें लहराना क्षत्रियों का धर्म नहीं।" बीजेपी पर भी निशाना साधा। करणी सेना चीफ ने पलटवार किया। अखिलेश ने बयानों से किनारा किया। क्या सपा की बयानबाजी रणनीति है या अनजाना विवाद?