क्या अरविंद केजरीवाल बीजेपी की मदद कर रहे हैं?
केजरीवाल की असली लड़ाई किससे है- मोदी से या कांग्रेस से? अगर मोदी से है तो वे काँग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर पलीता लगाने के लिए उसी दिन अपना कार्यक्रम क्यों शुरू कर रहे हैं क्या ऐसा करके वे मोदी की मदद नहीं कर रहे हैं?