इस एपिसोड में सुनिए सच, हम बात कर रहे हैं ईरान-इज़राइल तनाव के बीच भारत की भूमिका की। दुनिया जहां जंग की ओर बढ़ रही है, वहीं भारत ने तटस्थ रहने का दावा किया है। लेकिन क्या भारत की ये तटस्थता सच में संतुलित है? या फिर भारत का झुकाव कहीं इज़राइल की तरफ़ ज़्यादा है? यही है आज का बड़ा सवाल।