मौजूदा राजनीति पर मनोज झा से आशुतोष की बात
संसद का सत्र खत्म हो गया समय से पहले । विपक्ष है नाराज ? आशुतोष ने बेहद तेज़तर्रार सांसद मनोज कुमार झा से बातचीत की । वो क्यों कहते हैं कि मौजूदा बीजेपी संस्थाओं के लिये ख़तरा है ? देश बड़े संकट की ओर बढ़ रहा है और सरकार विपक्ष को शत्रु भाव से देखती है ?