हिंदी पट्टी में यात्रा राहुल गांधी की असली परीक्षा
भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के साथ ही हिंदी बेल्ट में प्रवेश कर गई है ! अब तक द़क्षिण और महाराष्ट्र में यात्रा को ज़बर्दस्त समर्थन मिला है ! क्या होगा हिंदी बेल्ट में ? ये बीजेपी का सबसे मज़बूत गढ़ है । मोदी के जलने वाली जगह है ? क्या यहाँ यात्रा टिक पायेगी ? क्या राहुल को समर्थन मिलेगा?