बिहार की रिकॉर्ड वोटिंग: जन-उत्सव या जन-ठगी?
बिहार में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग के बीच उठे बड़े सवाल- वोट चोरी, नाम गायब और डबल वोटिंग के आरोपों ने लोकतंत्र की साख पर सवाल खड़ा कर दिया है। क्या ये जन-उत्सव था या जन-ठगी? वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने बताया कि क्यों बीजेपी की रणनीति उलटी पड़ी और महागठबंधन का आत्मविश्वास बढ़ गया।