बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के एक ट्वीट ने सऊदी अरब और खाड़ी के दूसरे मुलक़ों को बुरी तरह नाराज़ कर दिया है। इसका असर इन मुल्कों में रहने वाल भारतीयों पर तो पड़ेगा ही, भारत के साथ संबंधों पर भी पड़ेगा। इस्लामी मुल्कों से आ रही प्रतिक्रिया से तो यही पता चलता है।