तोमर के मामले में क्यों नहीं एजेंसियाँ करती जाँच?
मोदी भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में । छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप और राजस्थान में लाल डायरी के बहाने कांग्रेस पर आरोप लेकिन एमपी में कैबिनेट मंत्री तोमर के एक के बाद एक विडियो क्लिप से सनसनी । पैसे के लेनदेन के गंभीर आरोप । क्यों नहीं सरकारी एजेंसियाँ करती जाँच और क्या ये मुद्दा करेगा चुनाव को प्रभावित?