आदिल को अंतिम विदाई, जिंदगियां बचाने के लिए गंवा दी जान
- वीडियो
- |
- 24 Apr, 2025

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमले में 28 वर्षीय सैयद आदिल हुसैन शाह ने पर्यटकों को बचाने के लिए आतंकियों से भिड़कर अदम्य साहस दिखाया। हापतनार गांव का यह घोड़ेवाला राइफल छीनने की कोशिश में शहीद हुआ। परिवार का एकमात्र कमाने वाला आदिल नया घर बनाने का सपना देखता था। उनकी वीरता ने देश को झकझोरा, सोशल मीडिया पर इंसानियत की मिसाल बनी।


























.jpg&w=3840&q=75)