आज के सुनिए सच के खास एपिसोड में बात करेंगे ईरान के चाबहार पोर्ट प्रोजेक्ट और उसमें भारत की बढ़ती भूमिका की। क्या यह भारत की चीन के ग्वादर पोर्ट के असर को संतुलित करने की रणनीति है? आसान भाषा में समझिए कि चाबहार पोर्ट भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर क्यों अहम है और इसकी असली ताकत क्या है।