आज के ‘सुनिए सच’ में बात एक नए उभरते रणनीतिक त्रिकोण की—चीन, पाकिस्तान और अब अफगानिस्तान की दोस्ती ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। अफगानिस्तान के CPEC में शामिल होने की चर्चा, अनुच्छेद 370 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से भारत की आपत्ति जुड़ी है। क्या ये सिर्फ़ इंफ्रास्ट्रक्चर की बात है या कोई बड़ा खेल चल रहा है?