मोदी को 2024 में कांग्रेस का ये मुद्दा डरा रहा?
कांग्रेस लगातार जाति गणना की बात कर रही है । राहुल और मल्लिकार्जुन खडगे बार बार जाति गणना की माँग कर रहे हैं और प्रधानमंत्री को ललकार रहे हैं । कांग्रेस सरकार जाति गणना को लागू करने का वादा कर रहे है । क्या बदल रही है कांग्रेस ? क्या उसका कायांतरण हो रहा है ? क्या उसने बीजेपी को शह दे दी है ?