इक्कीसवीं सदी में भी भारत की पुलिस इतनी क्रूर क्यों है ? वह अभी भी सामंती क़िस्म का आचरण क्यों करती है। लाकडाउन ने उसे लाठी चलाने का न्योता थोड़े ही दिया है कि चारों तरफ़ से पुलिस अत्याचार के वीडियोज की भरमार हो गई है? पूछ रहे हैं उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड आईपीएस शैलेंद्र प्रताप सिंह। देखिए शीतल के सवाल।