अमेरिका में कोरोना का क़हर जारी
- वीडियो
- |
- |
- 30 Apr, 2020
विजयल़क्ष्मी नाडार भारतीय मूल की अमेरिका स्थित पत्रकार हैं। अमेरिका में अब ग्यारह लाख से ज़्यादा लोगों को कोरोना ने धर लिया है और 62000 के आसपास मौतें हो चुकी हैं जो दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं। इस स्थिति ने महाबली का रुतबा कम कर दिया है। इसी साल वहाँ प्रेसिडेंट का चुनाव भी है, विजया से अमेरिका कोरोना और ट्रंप के हाल पर सवाल कर रहे हैं शीतल पी सिंह।