ईरान पर इसराइल का बड़ा हमला, ऑपरेशन राइज़िंग लॉयन
- वीडियो
- |
- 13 Jun, 2025

इसराइल ने "ऑपरेशन राइजिंग लायन" के तहत ईरान पर बड़ा सैन्य हमला किया, जिसमें तेहरान समेत कई शहरों में विस्फोट हुए। इसराइली सेना ने परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इसराइल इसे सुरक्षा के लिए जरूरी मानता है, जबकि ईरान इसे युद्ध की घोषणा कहता है। जवाबी कार्रवाई से मध्य पूर्व में तनाव बढ़ सकता है। क्या युद्ध शुरू होगा?



























