IPS पूरन की आत्महत्या या साजिश? ये गुस्सा किसके लिए ख़तरा?
IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या ने हरियाणा की सियासत में भूचाल ला दिया है। उनकी पत्नी IAS अमनीत कुमार ने खुद को “दलित विधवा” बताते हुए DGP समेत 13 अधिकारियों पर उत्पीड़न और सच छिपाने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस और भीम आर्मी के आक्रामक रुख के बीच सवाल उठ रहा है — क्या सरकार किसी को बचा रही है?