रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद दानिश अली से बातचीत
सासंद दानिश अली रात भर सो नहीं पाये । लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश विधूडी की गाली-गलौज सुनकर वो अंदर से हिल गये हैं । उन्हें यक़ीन ही नहीं है कि संसद के अंदर उनके साथ ऐसा बर्ताव हो सकता है । आशुतोष ने जाना उनका दर्द ।