क्या अब दलबदल कानून बेमतलब हो गया है?
कई राज्यों में सत्ता पाने के लिए जिस तरह विधायकों को पैसा ,प्रलोभन और ईडी सीबीआई से धमका कर सत्तारूढ़ दल अपने पक्ष में कर रहा है उससे दलबदल कानून बेमतलब हो गया है इस कानून को खत्म क्यों नहीं कर देते .आज की जनादेश चर्चा .