दिल्ली चुनाव : केजरीवाल के जाल में फंसी BJP?
दिल्ली में चुनाव सिर्फ एक हफ़्ता दूर। प्रचार ज़ोरों पर। राहुल भी कूदे। मोदी की रैलियों का इंतज़ार। अमित शाह गली गली घूम रहे। केजरीवाल लगा रहे हैं रोज़ बीजेपी पर नये आरोप। क्या केजरीवाल का जादू चलेगा या फिर इस ले डूबेगा भ्रष्टाचार के आरोप? क्या बीजेपी ने कर दी बड़ी गलती? आशुतोष के साथ चर्चा नीलांजन मुखोपाध्याय और सबा नकवी।