दिल्ली चुनाव : केजरीवाल CM बन पाएंगे?
केजरीवाल जनता की अदालत में इंसाफ़ माँग रहे हैं। उनका कहना है कि अगर जनता उनको जिता दिया तो वो मुख्यमंत्री बनेंगे । लेकिन क्या ये इतना आसान है ? ज़मानत शर्त के मुताबिक़ वो फाइल पर दस्तखत नहीं कर सकते तो फिर कैसे बनेंगे सीएम ? आशुतोष के साथ चर्चा में विनोद अग्निहोत्री, शीतल सिंह, राकेश सिन्हा और कपिल मदान ।