कौन सी ताक़तें नरसिंहानंद को हौसला दे रही हैं?
यति नरसिंहानंद एक के बाद एक नफ़रती बयान दे रहा है, मगर उसका कुछ क्यों नहीं हो रहा? पुलिस की मौजूदगी में बिना इजाज़त के हिंदू महापंचायत करता है मगर उसे कोई रोकता क्यों नहीं? ज़मानत की शर्तों का उल्लंघन करता है मगर अदालतें भी चुप रहती हैं?