दिल्ली मेयर चुनाव: BJP क्या आपरेशन लोटस चलाएगी?
देश की राजधानी में बीजेपी और आप के पार्षदों में मारपीट । मौक़ा था MCD के मेयर के चुनाव का । लेकिन आप में ही भिड़ गये दोनों पार्टियों के नेता । शर्मनाक । आप का आरोप बीजेपी आपरेशन लोटस चला कर अपना मेयर हारने के बावजूद बनाना चाहती है ? क्या ये सचाई है या फिर आप का झूठा आरोप?