दूसरों को सुरक्षा देने वाली पुलिस आज इस हालत में कैसे पहुँच गई कि ख़ुद की सुरक्षा माँग रही है। दूसरों को न्याय दिलाने के लिए काम करने वाले वकील न्याय की माँग क्यों कर रहे हैं? देखिए 'शैलेश की रिपोर्ट' में न्यायिक बॉडी के सदस्य रहे और फ़िलहाल वरिष्ठ वकील शैलेंद्र यादव से बातचीत।