सरकार ने 2,000 के नोट बंद करने का फ़ैसला क्यों किया?
नोटबंदी जब 2016 में हुई तो भारी तबाही हुई । अर्थव्यवस्था की चूलें हिल गई । अब सरकार ने 2000 के नोट बंद करने का फ़ैसला किया है । क्यों लिया सरकार ने ये फ़ैसला ? क्या फिर होगी अफ़रा तफ़री ? क्या फिर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर ? आशुतोष के साथ चर्चा में प्रो संतोष मेहरोत्रा, संजय कुमार सिंह और आलोक जोशी ।