ख़ुद को सबसे बड़ा राष्ट्रवादी बताने वाली मोदी सरकार के लिए डोनल्ड ट्रंप की यात्रा क्या देश के सम्मान से ऊपर है? ट्रंप को दिखाने के लिए झुग्गी-झोपड़ियों के पास दीवार बनाकर ग़रीबी को छुपा क्यों रही है? झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया क्यों गया? इसके बाद भी ट्रंप भारत पर क्यों आरोप लगा रहे हैं? और क्या-क्या किया गया और क्यों, देखिए आशुतोष की बात।