गुजरात में ड्रग्स तस्करी का खुलासा!
गुजरात में ड्रग्स तस्करी और वन्यजीव केंद्र विवाद ने सुरक्षा और पर्यावरण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुंद्रा-कांडला बंदरगाहों से अरबों की ड्रग्स बरामदगी और जामनगर के वनतारा केंद्र पर सुप्रीम कोर्ट की जांच ने राज्य की छवि और शासन पर बड़ा दबाव डाला है।