BJP पर कार्रवाई कर पाएगा चुनाव आयोग?
चुनाव आयोग की साख दांव पर है । सांप्रदायिक प्रचार पर आँखें मूंदे बैठा है । खुलेआम बाटने काटने की बात हो रही है लेकिन कहीं कोई जुंबिश नहीं । क्यों आयोग के हाथ बंध गये हैं और क्यों वो कोई कार्रवाई नहीं करता ? आशुतोष के साथ चर्चा में विनोद शर्मा, फ़िरदौस मिर्ज़ा, संदीप सोनवलकर और अफ़रीदा रहमान अली ।