चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना माना । उद्धव ठाकरे को करारा झटका । लेकिन अभी सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला बाक़ी है । एकनाथ शिंदे के सिर पर तलवार लटक रही है । महाराष्ट्र के बड़े अख़बार लोकसत्ता के संपादक गिरीश कुबेर का मानना है कि शिंदे की वजह से बीजेपी की दिक़्क़तें बढ़ेंगी । और 2024 के चुनाव में बीजेपी को भारी दिक्कत होगी ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।