राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को 12 विपक्षी सांसदों के खिलाफ मामले को जांच और रिपोर्टिंग के लिए सदन की विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया। इन सांसदों पर सदन के वेल में बार-बार हंगामा करने, नारेबाजी करने, कार्यवाही को बाधित करने जैसे आरोप हैं। यानी इन पर विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई हो सकती है।
12 विपक्षी सांसदों पर विशेषाधिकार हनन की जाँच चाहते हैं जगदीप धनखड़?
- देश
- |
- 20 Feb, 2023
बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में हंगामे को लेकर सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने आख़िर 12 सांसदों के आचरण की जाँच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास क्यों मामला क्यों भेजा?

विशेषाधिकार हनन मामले का सामना कर रहे 12 सांसदों में आप के संजय सिंह, संदीप पाठक, सुशील कुमार गुप्ता और कांग्रेस के कुमार केतकर, फूलो देवी नेताम, इमरान प्रतापगढ़ी और शक्ति सिंह गोहिल, नारानभाई राठवा, एल हनुमंथैया, रंजीत रंजन, नासिर हुसैन व जेबी माथेर हिशाम हैं। राज्यसभा के बुलेटिन के मुताबिक, नौ सांसद कांग्रेस से और तीन आम आदमी पार्टी से हैं।