सुप्रीम कोर्ट ने जब कराई EVM की गिनती तो पलट गया नतीजा!
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के बुआना लाखू गांव में पहली बार ईवीएम से वोटों की पुनर्गणना करवाई, जिससे सरपंच चुनाव का नतीजा पलट गया। मोहित कुमार को विजेता घोषित किया गया। इस फैसले ने ईवीएम की पारदर्शिता पर बहस छेड़ दी ।