UPI बनाने वाली संस्था NPCI के ताज़ा आंकड़े बता रहें हैं कि इस साल अक्टूबर तक UPI के 200 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन हो चुके हैं। UPI का इस्तेमाल अगर इस तेज़ी से बढ़ रहा है तो उतनी ही सावधानी बरतनी की भी ज़रूरत है। क्योंकि ये फ्रॉड का भी आसान ज़रिया बन सकता है। प्रियंका संभव से काम की बात में जानिए UPI फ्रॉड से बचने के 5 नियम।