सुनिए सच: उमर खालिद और न्याय व्यवस्था की सच्चाई
आज के 'सुनिए सच' में हम उमर खालिद की कहानी जानेंगे, जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में पांच साल से हैं। कैसे एक बात कही गई बात ने उन्हें देशद्रोही बना दिया? क्या ये उनकी राय है या उनकी पहचान? उमर की कहानी हमारे देश की न्याय व्यवस्था और आज़ादी की असलियत दिखाती है। जानिए आज़ादी और इंसाफ़ के सवाल इस एपिसोड में।