GST से जाति जनगणना तक, राहुल की लाइन पर मोदी!
राहुल गांधी जिन मुद्दों को सालों से उठाते रहे—GST सुधार, जाति जनगणना, अग्निवीर योजना—अब उन्हीं पर मोदी सरकार भी चलती दिख रही है। क्या यह राहुल की जीत है या मोदी की रणनीति? देखिए आशुतोष की पैनी नज़र में पूरा विश्लेषण।