बिलकीस बानो:बलात्कारियों के पैरोकार को टिकट क्यों?
बलात्कारियों को संस्कारी ब्राम्हण बताने वाले चंद्रसिंह राउलजी को टिकट देकर बीजेपी क्या हासिल करना चाहती है? क्या वह चुनाव में हिंदू मुसलमान का ध्रुवीकरण तेज़ करने के मक़सद से ऐसा करना चाहती है? क्या वह मतदाताओं को ये संदेश देना चाहती है कि वह हिंदुत्व के नाम पर अपराध करने वालों के भी साथ है और उनका समर्थन करने वालों के साथ भी?