उत्तराखंड से लद्दाख तक: Gen Z का विद्रोह!
उत्तराखंड से लेकर लद्दाख तक, युवा अब सड़कों पर हैं। पेपर लीक, राज्य का दर्जा और रोज़गार जैसे मुद्दों पर बढ़ता आक्रोश क्या सच में क्रांति का संकेत है या सरकार और मीडिया की टूलकिट से इसे दबाने की कोशिश हो रही है? 'सत्य हिंदी' के शो आशुतोष की पैनी नज़र में वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का खास विश्लेषण।