क्या गुजरात में कांग्रेस की बाजी पलट सकते हैं PK?
यूपी के नतीजे आते ही प्रधानमंत्री मोदी गुजरात संभालने चले गए। उधर कॉंग्रेस में अभी खबर ही नहीं है कि कौन करेगा क्या करेगा। हार्दिक पटेल की नाराजगी क्या कहती है? कॉंग्रेस में बड़ी भगदड़ मचनेवाली है? आलोक जोशी के साथ गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार आर के मिश्रा, कॉंग्रेस के जानकार रशीद किदवई और संदीप सोनवलकर अमर अमर उजाला के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री।