H-1B वीज़ा अब 90 लाख का! हजारों भारतीयों की नौकरियाँ संकट में
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीज़ा की फ़ीस $100,000 (₹88 लाख) कर दी है। पहले यह $5-10,000 थी। इस फैसले से भारतीय पेशेवरों, नई हायरिंग, वीज़ा रिन्यूअल और स्पॉन्सरशिप पर असर पड़ेगा। भारतीय आईटी कंपनियां कर्मचारियों को अमेरिका भेजने की बजाय भारत में काम पर जोर देंगी।