Hindi news Bulletin। 24 मार्च, दोपहर तक की ख़बरें
Satya Hindi News bulletin। सत्य हिंदी समाचार बुलेटिन। बिहार विधानसभा में पुलिसिया कार्रवाई का मुद्दा राज्यसभा में नहीं उठाने दिया गया। जब RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने ये मुद्दा उठाना चाहा को उसभापति ने कहा कि ये राज्य का विषय है। मनोज झा ने कहा कि बिहार राष्ट्रपति शासन के लिए फिट केस है. वहाँ लोकतंत्र का शव निकला है।