Hindi News Bulletin। 25 मार्च, दोपहर तक की ख़बरें
Satya Hindi News Bulletin। सत्य हिंदी समाचार बुलेटिन। सेना में सबसे ऊंचे पद यानी सेना की कमान महिलाओं के हाथ देने में कितना पक्षपात होता रहा है यह सुप्रीम कोर्ट ने ही आज साफ़ कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि सेना में पर्मानेंट कमीशन पाने के लिए महिलाओं के लिए मेडिकल फिटनेस का जो नियम है वह 'मनमाना' और 'तर्कहीन' है।