सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सुधरेगी सरकार?
शराब घोटाले में ED का फ़र्ज़ीवाडा पकड़ा गया । के कविता को ज़मानत देते समय कोर्ट ने ED को बेनक़ाब कर दिया । कहा आप इस तरह से किसी को मनमाने तरह से नहीं पकड़ सकते । और किसी का क़बूलनामा अदालत में सबूत नहीं बन सकता । आशुतोष ने सुप्रीम कोर्ट के वकील राकेश सिन्हा से बात की ।