इमरान ख़ान ने पहली बार माना है कि पाकिस्तान ने अल क़ायदा आतंकवादियों को समर्थन और प्रशिक्षण दिया था। अल क़ायदा ने ही अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 का आतंकवादी हमला किया था। आख़िर अब क्यों मानी उन्होंने यह बात? क्या है मजबूरी? सत्य हिंदी पर देखिए शैलेश की रिपोर्ट।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक