कश्मीर का मसला इमरान ख़ान की हुकूमत के लिए गले की हड्डी बन गया है। इसके चलते सउदी अरब के साथ पाकिस्तान के रिश्ते खराब हो गए हैं और अब उसको सुधारने के लिए नाक़ रगड़नी पड़ रही है। पेश है लाहौर स्थित पत्रकार सज्जाद अज़हर पीरज़ादा से वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार की बातचीत।