दक्षिण अफ्रीका से भारतीय क्रिकेट टीम की करारी हार, कौन ज़िम्मेदार?
भारत को अपने ही घर में दक्षिण अफ्रीका से 2-0 की करारी हार क्यों मिली? क्या टीम इंडिया स्पिन खेलना भूल गई या कप्तानी और रणनीति में बड़ी चूक हुई? वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ‘पैनी नज़र’ में बताते हैं इस व्हाइटवॉश की असली वजहें—टीम चयन, पिच रीडिंग, प्लेयर फॉर्म और मैनेजमेंट की गलतियां। भारतीय क्रिकेट पर सबसे सटीक और तीखा विश्लेषण।