टीवी न्यूज़ चैनलों की नफ़रत को लेकर सरकार सज़ग?
न्यूज़ चैनेल क्यों सरकार के निशाने पर हैं ? सरकार ने क्यों जारी की एडवाइज़री ? क्या वाक़ई चैनेल नफ़रत फैलाते हैं ? क्या वो ग़ैर ज़िम्मेदार हैं ? क्या उनकी वजह से समाज में सांप्रदायिकता फैल रही है ? आशुतोष के साथ चर्चा में आरफा खानम, स्मिता शर्मा, अभय कुमार दुबे, शिवकांत शर्मा और कमर वहीद नकवी ।