क्या इजराइल रूस से डर गया?, कमज़ोर हमला क्यों?
इज़राइल में ईरान पर हमला कर दिया । लेकिन जानमाल की बड़ी हानि नहीं हुई । क्या ये हमला महज़ ख़ानापूर्ति है या फिर किसी दूसरे बजे हमले की तैयारी ? क्या इज़राइल डर गया कि अगर ईरान के पक्ष में रूस और चीन कूदे तो बचना मुश्किल होगा और क्या अमेरिका का दबाव रंग लाया ? आशुतोष ने की अतुल अनेजा से बात।