ईरान ने जैसे ही इज़राइल के प्रमुख बंदरगाह शहर हैफ़ा पर हमला किया, अडानी के हैफ़ा पोर्ट को लेकर कई विरोधाभासी रिपोर्टें सामने आने लगीं। भारतीय मीडिया इसे सुरक्षित बता रही है, लेकिन ईरान और इज़राइल से आ रही खबरें कुछ और ही इशारा कर रही हैं। क्या अडानी का पोर्ट वाकई बचा है? या फिर सच्चाई छुपाई जा रही है?