इसराइल ने मचाई तबाही, हिज़्बुल्लाह की भी धमकी!
मध्यपूर्व एशिया में हालात ख़तरनाक होते जा रहे हैं । इज़राइल के हमले में 500 से अधिक लोगों की मौत। हज़ारों घायल । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक की माँग । अमेरिका का अतिरिक्त सेना भेजने का फ़ैसला । हिज़्बुल्लाह की बदले की धमकी । कब तक चुप रहेगा ईरान ? आशुतोष ने लंदन स्थित बीबीसी के पूर्व पत्रकार नरेश कौशिक से बात की ।