हमास का इज़रायल पर हमला । सैकड़ों मौते । लाखों बेघर । इस जंग से हमास को हासिल क्या होगा ? क्या फ़िलिस्तीन का मुद्दा हमेशा के लिये दफ़्न हो जायेगा ? क्या हमास में सबसे बड़ी गलती कर दी है ? आशुतोष के साथ चर्चा में शिव कांत शर्मा, धनंजय त्रिपाठी और कमर आगा ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।