JDU में टूट, मोदी की चाल नहीं समझ पाए नीतीश?
क्या नीतीश कुमार मोदी की मास्टर योजना से पूरी तरह अनजान हैं? जेडीयू में चुनाव से ठीक पहले संभावित विभाजन के साथ, राजनीतिक जानकारों में अटकलों का बाजार गर्म है। क्या नीतीश ने बड़ी तस्वीर को समझने में नाकामयाब रहे हैं, या क्या वे बस हार रहे हैं?